Tuesday, November 27, 2012

वो दिन ही कुछ और थे

वो दिन ही कुछ और थे,
जब  ख्वाबो में भी नहीं सोचे थे कभी,
कि दूर तुम कभी हमसे हो  जाओगे
वो दिन ही कुछ और थे,
जब एक दिन एक पल न था तेरे बिना,
लगता न था जुदा तुम भी हो जाओगे,
आज की दास्ताँ को मैं कैसे कहूँ,
खो गए हो कहाँ नहीं हम जानते,
याद करके वो पल आज रोते हैं हम,
यादों में तेरी अब तड़पता है मन,
 दुआ करते हैं अपने खुदा से ये हम,
चाहे ले लो मुझसे दुनिया की हर ख़ुशी,
पर लौटा दो मुझे वो गुजरे हुए पल,
उन लम्हों के लिए है सब कुछ कुर्बान,
क्योंकि कैसे कहें हम की वो दिन ही कुछ और थे |

हमें भूल जाना नहीं

तुम हो मेरे दिल  इतने करीब,
दूर हो फिर भी दूर लगते नहीं,
तुम हो जैसे लगता है, है हर कोई,
जिन्दगी में मेरे कमी कोई  नहीं,
बस दुआ है मेरी खुश रहो तुम सदा,
जिन्दगी में कोई गम कभी आये नही,
जहाँ जाओ वहां न हो कोई कमी,
भूल कर भी हमें भूल जाना नहीं |

Sunday, November 25, 2012

चाहते हैं आपको हम

कितना चाहते हैं आपको हम,
जताने की कोशिश तो हर पल करते हैं,
पर सामने आते हो जब भी फिर हम,
कुछ भी कहने से न जाने क्यों डरते हैं | 

अच्छा लगता है

जब मुस्कुराते हो आप तो अच्छा लगता है, 
जब पास होते हो आप तो अच्छा लगता है,
आपकी ख़ुशी में ढूंढ ली है मैंने अपनी ख़ुशी,
मुझे गम भी मिले तो भी अच्छा लगता है |

Tuesday, November 13, 2012

मज़बूरी

कैसी मज़बूरी है, कैसे हालात में हैं हम,
कहना जो है आपसे वो कहें कैसे हम,
हालात दिल के मेरे कभी तो समझा कीजिए ,
अल्फाज साथ नहीं देते और तड़पता है मन |

यकीन ना करना

हद से ज्यादा किसी पर यकीन ना करना, 
अक्सर अपने ही दगा दे जाते हैं,
टूटकर  बिखर जाते हैं सपने सारे,
जब हम अपनों से ही चोट खाते हैं |

ये जिंदगी

ये  जिंदगी, हँसाती भी है रुलाती भी है, 
ठोकर  भी देती है, चलना भी सिखाती है,
काँटे  बिछाती है राहों में लेकिन,
मंजिल  को पाने का हौसला दिलाती है,
कौन  अपना है और कौन बेगाना,
कदम  कदम पे हमको बताती है,
लाख  करो नफरत इससे मगर,
जब  तक ये है तब तक ही हर साथी है |

सोना होता है

जो पल गुजर गए उनको याद करके रोना क्यों है, 
एक दिन तो सब कुछ ही खोना होता है,
आज जो मिले हैं पल वो जी लो जी भर के,
एक दिन तो सदा के लिए सोना होता है |

Monday, November 12, 2012

मुस्कुराना पड़ता है

जज्बातों को छुपाना पड़ता है, 
चोट  खाकर भी मुस्कुराना पड़ता है,
ख़ुशी में तो शामिल हो जाते है सभी,
पर गम को अकेले ही सह जाना पड़ता है |

दोस्ती

कहना बहुत आसान है की साथ निभाएँगे सदा, 
पर दुःख में साथ देना बहुत आसान नहीं,
साथ अगर हो एक सच्चा दोस्त जिंदगी में,
मुसीबतें चली जाएँगी दूर कहीं.
सूना  सूना होता है ये जहाँ,
अगर  दोस्ती इसमें नहीं होती,
फिर किसी के दुःख में कभी,
कोई और आँख नहीं रोती,
 जिंदगी केकिसी मोड़ पे कहीं,
हम बहुत दूर हो जायेंगे.
फिर भी कभी याद कर लेना हमें मेरे दोस्त,
उसी पल हम आपके पास चले आयेंगे  |

Saturday, November 10, 2012

कहाँ जाएँ

चाहते हैं कितना तुम्हे ये कैसे बताये हम,
दिल  में छुपे जज्बातों को कैसे जताएं हम,
अब  तो बन गए हो मेरी जिंदगी तुम,
इस  जिंदगी से दूर जाएँ तो कहाँ जाएँ हम |

वादे

कभी ना भुलाने के वादे करते हैं, 
हर पल साथ निभाने के इरादे रखते हैं,
फिर भी क्यों आते हैं ऐसे पल जिन्दगी में,
भूल जाते हैं वो जिनके साथ हम सुख - दुःख साझे करते हैं |

आँखे

आँखों को हर कोई समझता नहीं,
ये बहुत कुछ अनकही बातें कह जाती हैं  |
लव तो अक्सर छुपा लेते हैं सच को,
पर आँखें दिल का हर राज जता जाती  हैं |

कह दो हमसे

कोई हमें याद करे या न करे,हम तो सभी को याद करते हैं | 
पर आजकल न जाने क्यों,
लोग हमसे बात करने से भी डरते हैं |
दोस्ती की है आपसे हमने,
आपकी हर बात रखेंगे,
आप को अगर नहीं है पसंद तो कह तो हमें,
आपकी जिन्दगी से कहीं दूर चले जायेंगे |

राहें

राह  में काँटे  मिलेंगे बहुत,
काँटों को निकालना सीखना होगा |
मंजिल जो पाना है तुमको अगर,
तो हर हार से सबक भी सीखना होगा |
एक बार गिर कर हौसला खोने वाले,
जिन्दगी में कुछ हासिल नही कर पाते,
 छूना है आसमान गर पंछी को तो फिर,
गिरकर फिर से उड़ना  भी सीखना होगा |