Saturday, May 18, 2013

कीमत

किस चीज की कीमत क्या है,
वो क्या जाने जो ज्यादा रखता है,
पूछ कर देखो जो तरसता है हर दम,
फिर भी शायद ही हासिल कर पाता है.
कीमत क्या है एक रूपये की,
क्या जाने वो जो करोंड़ो में सोते हैं,
पूछ कर देखो जो सोते हैं सड़क पर,
एक एक सिक्के को कैसे संजोते हैं,
एक बूँद पानी की कीमत क्या है होती,
वो क्या जाने को दरिया किनारे हैं,
पूछ कर देखो उन पंछियों से जो बस,
रेत में गर्मी में बिना पानी के मर जाते हैं,
कोई रखता है कम कोई ज्यादा रखता है,
पर सोचो जरा कि बांटने में क्या जाता है,
जोड़ जोड़ कर रख ले इंसान कितना भी पर ,
खाली हाथ आता है खाली हाथ जाता है!

Tuesday, May 14, 2013

कल का भारत

कुछ सपने जो सदा अधूरे रह जाते हैं,
कुछ अरमान जो होते हैं सूनी सी आँखों में,
कुछ बचपन जो कभी बचपन से नही होते,
पुष्तक नही चाय अखबार लेकर घूमते हैं अपने हाथों,
कुछ नजरें जो बेबस सी देखती हैं लाचारी में,
जब भी देखती हैं ये अपने हमउमर स्कूली गाड़ी में,
कहते तो हैं सब की कुछ करना है इनके लिए,
पर सच में कितने इनसे अच्छे से पेश आते हैं,
कहने को अगर ये भारत हैं कल का,
इन ही कल को हम हर पल सताते रुलाते हैं..

Sunday, May 12, 2013

बारिश की एक बूँद

बारिश की एक बूँद की कीमत क्या है,
आज कुछ कुछ एहसास हो रहा है.
तपते हुए सूरज की गर्मी से व्याकुल थे अब तक,
आज कुछ सुखद एहसास हो रहा है,
घर में कैद हो जाते थे हर दिन,
धूप ने कर दिया था जीवन भी दूभर,
आप पहली बारिश की बौछार ने गिरकर,
मस्ती का हर एक एहसास भर दिया है,
गर्मी की चुभती लपटों को इसने,
एक ही पल में बहार कर दिया है..